Tue. Sep 17th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों का करायें सर्वे-जिलाधिकारी

अहमद रजा खान जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल इंडिया शान टाइम्स न्यूज

गोण्डा 30 अगस्त,2024
शुक्रवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संबंध में बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समय से अपने अधीनस्थ अधिकारियों को लगाकर लाभार्थियों का सर्वे कराकर जिला मुख्यालय को भेजे।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सर्वे का कार्य प्रारभ्भ होने वाला है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत आगामी चरण (वर्ष 2024-25 से 2028-29) में योजना के क्रियान्वयन तथा अन्य प्रक्रिया के नए मापदण्ड को बताते हुए कहा कि पात्र लाभार्थियों के चिन्हिकरण तथा आवास प्लस 2018 की सूची के अद्यतन किये जाने की कार्यवाही जल्द ही प्रारम्भ की जायेगी।
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सर्वे 2024 के विषय मे बताते हुए कहा कि पक्की छत -पक्की दीवाल वाले मकानों में रहने वाले सभी परिवार और दो से अधिक कमरों के मकान में रहने वाले परिवारों को इस प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाता है। चरण-2 मे अन्य प्रकार के शेष परिवारों में से सूची में दिये गये 10 पैरामीटरों में से किसी एक को भी पूरा करने वाले परिवार स्वतः ही बाहर हो जाते है।जिसमें वे परिवार, जिनके पास मोटरयुक्त तिपहिया/चौपहिया वाहन हो, वे परिवार, जिनके पास मशीनी तिपहिया/चौपहिया कृषि उपकरण हो, वे परिवार, जिनके पास 50,000.00 अथवा इससे अधिक ऋण सीमा वाले किसान क्रेडिट कार्ड हो, ऐसे परिवार जिसका कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो। वे परिवार, जिनका कोई सदस्य 15,000 से अधिक प्रति माह कमा रहा हो, आयकर देने वाले परिवार, व्यवसाय कर देने वाले परिवार, वे परिवार जिनके पास 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि हो तथा वे परिवार जिनके पास 5.00 एकड़ या इससे अधिक असिंचित भूमि न हो, अपात्र होंगे।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, समस्त खंड विकास अधिकारी, सौरभ श्रीवास्तव डीआरडीए, प्रकाश श्रीवास्तव सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *