Tue. Sep 17th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

नवागन्तुक एबीएसए पुष्पेंद्र कुमार जैन ने कसे प्रधानाध्यापको के नट बोल्ट।

19 पैरा मीटर का काम पूरा न करने वाले प्रधानाध्यापक होंगे दंडित।

अहमद रजा खान जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल इंडिया शान टाइम्स न्यूज

बहराइच:- आज ब्लाक संसाधन केंद्र तजवापुर के ब्लाक सभागार में नवागन्तुक खण्ड शिक्षा अधिकारी तजवापुर पुष्पेन्द्र कुमार जैन ने प्रधानाध्यापको प्रभारी प्रधानाध्यापको की एक दिवसीय बैठक का आयोजन कर विद्यालय में अवस्थित 19 पैरा मीटर की विधिवत समीक्षा की।कुछ विद्यालयों में 19 पैरा मीटर में जैसे इज्जतघर/शौचालय तक रनिंग वाटर की व्यवस्था प्रत्येक दशा में एक सप्ताह में सुचारू रूप से सही करवा लिया जाय।एक सप्ताह के बाद सघन निरीक्षण किया जाएगा,अपूर्ण पाए जाने पर प्रधानाध्यापक को दण्डित किया जाएगा।उपरोक्त बैठक को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आनंद कुमार पाठक और जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने कुछ शिक्षक समस्याओं के प्रति बी ई ओ का ध्यान आकृष्ट कराया जिस पर त्वरित गति से शिक्षक समस्याओं का निदान किया जाएगा।अंत मे खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री जैन ने बैठक में उपस्थित सभी जन समूह के मध्य यह बात कही की कोई भी शिक्षक अथवा शिक्षा विभाग का कर्मचारी हमसे बहुत ही आसानी के साथ वेझिझक मिल कर अपनी समस्या का समाधान करवा सकता है।बैठक में सन्दर्भदाता नंद कुमार शुक्ल,सगीर अहमद,अनूप मिश्रा,हलीम अहमद,ने भी अपने अपने विषय से संबंधित बातों को प्रधानाध्यापको के बीच मे रख्खा।इस अवसर पर अध्यक्ष तजवापुर भुवनेश्वर पाठक,अनिल सिंह,जय सुख लाल मिश्र,राजेश पांडेय, चंद्र शेखर नागवंशी,प्रदीप त्रिवेदी,मृत्युंजय शुक्ल,प्रदीप वर्मा,प्रदीप अवस्थी,गुलफिशा मुख्तार,रेशमा बानो,मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार यादव सहित सैकड़ों प्रधान शिक्षक उपस्थित रहे।*

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *