Tue. Aug 12th, 2025 6:53:52 AM
IndiaShan Times YouTube Channel

जिला एम सी बी
ब्यूरो रिपोर्टर

आशुतोष तिवारी ने एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजक पदक हासिल किया

जिले के वंचांचल छेत्र जनकपुर के ग्राम पंचायत सिंगरौली के निवासी रामचंद्र तिवारी के पुत्र आशुतोष तिवारी ने पैतिस्वी वेस्ट जोन जूनियर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता नागपुर महाराष्ट्र में आयोजित नेशनल ओपन पंद्रह सौ मीटर दौड़ में पूरे वेस्ट जोन के 6राज्यो में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजक पदक हासिल कर के वंचाचल चांग भखार सहित छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया । उसने अपनी उपलब्धि पर अपने माता पिता गुरुजन का आशीर्वाद बताया और मान सम्मान भी बढ़ाया।। आपको बता दे कि 35वी राष्ट्रीय एथेलेटिक्स 15मीटर ओपन प्रतियोगिता में वेस्ट जॉन की 6राज्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, मध्यप्रदेश, व राजस्थान के स्टेट चैंपियन खिलाड़ियों ने भाग लिए थे जिसमे आशुतोष तिवारी ने भी भाग लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया आशुतोष तिवारी पहले भी स्टेट चैंपियन सिप छत्तीसगढ़ पर भाग लेकर रजक पदक ले चुके हैं। अब हाल ही में भुनेश्वर में होने वाले नेशनल ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता का छत्तीसगढ़ राज्य के तरफ़ से प्रतिनिधित्व करेंगे आशुतोष तिवारी ने चांग भखार की जनता सहित अपने माता पिता गुरुजनों एवं छेत्र का नाम रोशन ककिए हैं।चांग माता की आशीर्वाद से आशुतोष तिवारी नेशनल पदक जीतकर बहुत जल्द गौरव प्राप्त करेंगे।।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *