Sat. Jan 31st, 2026
IndiaShan Times YouTube Channel

संवाददाता वेदराज

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा गया के गांधी मैदान में दो दिवसीय मेगा लोन मेला का आयोजन
आज दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को आरंभ हुआ। मेला का उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय के उप महाप्रबंधक श्री विश्व रंजन आचार्य (व्यवसाय एवं परिचालन)ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के उपरांत दीप प्रजनन कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। इस अवसर पर श्री आचार्य ने मेला में लगे सभी काउंटरों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर गया के सभी प्रमुख कार डीलर उपलब्ध रहे एवं प्रमुख बिल्डर् के भी स्टाल लगाए गये हैँ । प्रमुख डीलरों में मगध् मोटर्स( टाटा), अपर महिंद्रा, राज ,की बढ़ टोयोटा, लुंबिनी हुंडई, करलो अरेना मारुती, करलो न्द् डमक अरेना, सोल्टिनस् होंडा आदि उपस्थित हैं। भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा गॉवत सेपॉन्सॉरेड ,लोन पम्फमे,प्मेज्ञासुल,मुद्रा लोन PM विश्वकर्मा, साथ हि सामाजिक सुरक्षा स्कीम का भी स्टाल लगाया है! इस मेले मे बैंक में डिपाजिट एवं इन्वेस्टमेंट क भि stall लगय गया है।सभी शाखा प्रबंधक एवं मुख्य प्रबंधक तथा सहायक महाप्रबंधक मेले में उपस्थित रहे। सभी प्रकार के ऋण संबंधी सुविधाओं के लिए स्टेट बैंक के अधिकारी सदैव सभी काउंटरों पर उपस्थित रहेंगे। मेला के नोडल ऑफिसर के रूप में प्रशासनिक कार्यालय के मुख्य प्रबंधक श्री रवि रंजन कुमार एवं आरबीओ के मुख्य प्रबंधक श्री गौतम प्रकाश सदैव उपस्थित रहेंगे। उप महा प्रबंधक के साथ सहायक महाप्रबन्धक् श्री ऱवि चंद्र, सहायक महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार सिंह, सहायक महाप्रबंधक श्री अरुण कुमार ,सहायक महाप्रबंधक, रस्मे श्री विकासकांत सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी गया वासी से निवेदन है की सब लोग इस मेले में आकर इसका लाभ उठाये ओर onथे स्पॉट लोन सैंक्त की भी सुबिधा उपलब्ध है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *