विपक्षी INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक में सीट शेयरिंग का मुद्दा छाया रहा. सूत्रों के मुताबिक बैठक में शामिल 2 दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 30 सितंबर तक सीट समझौते के विवाद को सुलझाने की मांग की. दोनों नेताओं का तर्क था कि कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है, इसलिए सबसे कठिन काम को पहले सुलझा लें.
इंडिया गठबंधन ने पहली बार अपने रेजोल्यूशन में सीट बंटवारे को प्राथमिकता दी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी सभी नेताओं ने दोहराया कि जल्द ही सीट बंटवारे का काम फाइनल कर लिया जाएगा. दिल्ली में इसके लिए जल्द ही कॉर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग रखी जाएगी.
इंडिया गठबंधन में कुल 28 दल अब तक शामिल हुए हैं. इनमें कांग्रेस, तृणमूल, जेडीयू, आरजेडी, डीएमके, आरजेडी, सपा और आप प्रमुख हैं. गठबंधन के दलों में सीटों का बंटवारा उत्तर प्रदेश, महराष्ट्र और तमिलनाडु समेत 10 राज्यों में होना है.