विहिम गौ रक्षा समिति पदाधिकारियों ने बीडीओ कमासिन से की मुलाकात
बांदा के कमासिन विकासखंड के खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश द्विवेदी से विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने पदाधिकारियों के साथ मिलकर शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान जिलाध्यक्ष ने खंड विकास अधिकारी को अपने संगठन की पत्रिका भी भेंट की एवं क्षेत्र में गौशालाओं की व्यवस्थाओं संबंधी चर्चाएं की गई।
खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश द्विवेदी ने जिलाध्यक्ष को आश्वस्त किया एवं प्रेम पूर्वक वार्तालाप किया गया। इस दौरान प्रभंजन कुमार तहसील अध्यक्ष, शत्रुघ्न सिंह ब्लॉक अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी लोग मौजूद रहे।