शाहजहांपुर पुलिस
दिनाकं 19.12.24
स्वतंत्रता सेनानियों की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
जिलाधिकारी शाहजहांपुर, पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर और नगर आयुक्त शाहजहाँपुर द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के सम्बन्ध में । श्रीमान जिलाधिकारी शाहजहांपुर, श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर और श्रीमान नगर आयुक्त शाहजहाँपुर ने स्वतंत्रता सेनानियों रामप्रसाद बिस्मिल्ल, अश्फाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन लाल की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने इन महान व्यक्तित्वों के योगदान को याद करते हुए कहा कि इनकी शहादत ने हमें स्वतंत्रता की राह दिखाई और हमें अपने देश की आज़ादी के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों और नागरिकों ने इन सेनानियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रीमान जिलाधिकारी शाहजहांपुर महोदय ने कहा कि हमें इनकी विचारधारा और बलिदान को याद रखना चाहिए और अपने देश की सेवा में हमेशा तत्पर रहना चाहिए । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ने भी इस अवसर पर कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों को कभी नहीं भुलाया जा सकता और हमें उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करना चाहिए। श्रीमान नगर आयुक्त महोदय ने इस बात पर जोर दिया कि हमें अपने समाज में उनके योगदान को फैलाने और नई पीढ़ी को उनके बारे में बताने की आवश्यकता है ।
इस कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि स्वतंत्रता सेनानियों की याद में हम सभी को एकजुट होकर उनके विचारों को आगे बढ़ाना चाहिए और अपने देश की सेवा में हमेशा तत्पर रहना चाहिए ।