लखनऊ में कृष्णानगर इलाके में कोचिंग से घर लौट रही 11 साल की बच्ची को गलत नियत से अगवा करने वाले लियाकत को पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर अस्पताल ले गए। जहां उसका प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है। आरोपी की पुलिस परिजनों की शिकायत के बाद से ही पुलिस तलाश कर रही थी। उसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।
क्षेत्रीय पार्षद आदर्श मिश्रा ने भगवा रक्षा वाहिनी के आशीष शुक्ला समेत अन्य क्षेत्रीय लोगों के साथ आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी। साथ ही वीआईपी रोड पर जाम लगाने की कोशिश की थी। बाद में 48 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी के आश्वासन मिलने पर शांत हुए थे