जयपुरअजमेर राष्ट्रीय_राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार अत्यंत व्यथित है।
आज सुबह हुई इस भयानक घटना में 34 लोगों से भरी बस जल कर खाक हो गई जिसमें 11 लोग जिंदा जल गए और कई बुरी तरह से जल गए।
टैंकर के फटने से उठी लपट इतनी भयानक थी कि ऊपर उड़ रहे पक्षी भी झुलस गए और कई सारी गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई।
प्रभु जी से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान दे, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।🙏