Thu. Jan 29th, 2026
IndiaShan Times YouTube Channel

सपाइयो ने डॉ० भीमराव अंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी को लेकर जताया रोष सौंपा ज्ञापन

बांदा में शनिवार को सैकड़ों समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी को लेकर अपना रोष जताया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि भारत की संसद में ग्रह मंत्री अमित शाह द्वारा भारतीय संविधान निर्माता करोड़ों दलितों, पिछड़ों वंचितों के भगवान भारत रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है जिससे देश व प्रदेश के दलित, पिछड़ों एवं वंचित समाज की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है।

सपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने अपने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि भारत के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ० बाबासाहेब आंबेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के लिए जनता से माफी मांगे एवं बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर गृहमंत्री को मंत्रिमंडल से अतिशीघ्र हटाया जाए।

इस दौरान सैकड़ों की संख्या मे बांदा इकाई के सपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी लोग मौजूद रहे।

बांदा से प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *