सपाइयो ने डॉ० भीमराव अंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी को लेकर जताया रोष सौंपा ज्ञापन
बांदा में शनिवार को सैकड़ों समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी को लेकर अपना रोष जताया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि भारत की संसद में ग्रह मंत्री अमित शाह द्वारा भारतीय संविधान निर्माता करोड़ों दलितों, पिछड़ों वंचितों के भगवान भारत रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है जिससे देश व प्रदेश के दलित, पिछड़ों एवं वंचित समाज की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है।
सपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने अपने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि भारत के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ० बाबासाहेब आंबेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के लिए जनता से माफी मांगे एवं बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर गृहमंत्री को मंत्रिमंडल से अतिशीघ्र हटाया जाए।
इस दौरान सैकड़ों की संख्या मे बांदा इकाई के सपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी लोग मौजूद रहे।
बांदा से प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट