आज श्री वी. मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था ने पुलिस कार्यालय देहरादून में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें आगामी क्रिसमस, विंटर कार्निवाल और नववर्ष के दौरान मसूरी आने-जाने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए कानून व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए।