युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 03 सितम्बर 2023 को थाना बछरावा पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन एवं विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में मुखबिरखास की सूचना पर थाना बछरावा पर पंजीकृत मुअसं-506/2023 धारा-363/368 भादवि0 के वांछित अभियुक्त 1- रामस्वरूप पुत्र जयलाल 2- श्रवण कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासीगण बिन्नांवा थाना जगतपुर जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–
1-रामस्वरूप पुत्र जयलाल निवासी बिन्नांवा थाना जगतपुर जनपद रायबरेली।
2- श्रवण कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी बिन्नांवा थाना जगतपुर जनपद रायबरेली ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
- उप-निरीक्षक श्री प्रशांत कुमार थाना बछरावा रायबरेली ।
- आरक्षी श्री कासिब थाना बछरावा रायबरेली ।
- आरक्षी श्री अंकित राठौर थाना बछरावा रायबरेली ।