जिला जज सहित डीएम, एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण।
फतेहपुर -आज जनपद के जिला जज अनमोल पाल सहित जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के साथ जिला कारागार का निरीक्षण कर महिला, पुरुष बैरक, चिकित्सालय,पाकशाला(रसोईघर), प्रशिक्षण केन्द्र(पाठशाला) आदि की व्यवस्थाओं को देखा एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।