ऐसे में अब इन लोगों के लिए नोरा की कुछ प्यारी तस्वीर हम लेकर आए हैं। इन तस्वीरों में नोरा फतेही बेहद संस्कारी नजर आ रही है। साड़ी पहनने के बाद तो नोरा की खूबसूरती कई गुना ज्यादा बढ़ चुकी है जिसे लोगों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया है।
नोरा फतेही जब भी जिम जाती है तो वह सिर्फ दो चीज की एक्सरसाइज करती है। दिमाग पर जोर डालिए और सोचिए किस चीज की। बिल्कुल आपने सही समझा। वह आगे और पीछे की एक्सरसाइज करके ही खुश है। उन्हें भी पता है कि कोई भी उनकी बॉडी के दूसरे हिस्से को नहीं देखता है बल्कि आगे और पीछे के हिस्से को ही देखता है जिसकी वजह से ही नोरा फतेही सिर्फ इन्हीं दोनों चीज पर खूब मेहनत करती है।
नोरा फतेही का कहना होता है कि उनकी कमाई आगे से ज्यादा पीछे से होती है। नोरा के इस बयान को सुनकर लोगों को अपने कानों पर यकीन नहीं हुआ। लेकिन नोरा ने इस बात पर सफाई दी है। नोरा ने बताया कि जब भी वह फिल्म में हीरोइन की भूमिका में आती है तो उन्हें सफलता नहीं मिलती है लेकिन अगर वह बैकग्राउंड डांसर और आइटम सॉन्ग के जरिए दिखाई देती है तो उन्हें खूब पैसा मिलते हैं जिसकी वजह से ही वह ऐसा कहती नजर आई है।