आज दिनांक 24.12.2024 को श्री प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी की अध्यक्षता में कोतवाली हल्द्वानी के मीटिंग हॉल में क्रिसमस ,नव वर्ष एवं 38 वें राष्ट्रीय खेलों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत स्थिल होटल व्यवसायियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान नगर हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत स्थित समस्त होटल मालिक/प्रबन्धकों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें क्रिसमस ,नव वर्ष एवं 38 वें राष्ट्रीय खेलों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने निम्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर सुझाव एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत निर्देश दिये गये ।
● उपस्थित होटल व्यवसायियों द्वारा बताया गया कि रोडवेज स्टेशन के आस-पास के क्षेत्र में लगने वाले फड़/ठेली आदि को हटाया जाना आवश्यक है, जिसके कि बाहर से आने-जाने वाले वाहनों का सुचारु संचालन हो।
● सभी होटल व्यवसायी अपने- अपने होटल में कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति सत्यापन अनिवार्य रुप से करायेगें ।
● यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर लगायें ।
● 38 वें राष्ट्रीय खेल में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित होगें जिनकी सुरक्षा के दृष्टिगत होटलों में उच्च गुणवत्ता व नाईट विजन के कैमरे लगाये जाएं।
● होटल में कार्य करने वाले कर्मियों की अच्छी तर ब्रीफ करें किसी के साथ अभद्रता न करें, शालीनता का व्यवहार रखें ।
● होटल में पर्याप्त फायर सैफ्टी उपकरण, बिजली पानी, पार्किंग आदि की व्यवस्था रखें।
● आने वाले खिलाड़ियों/ पदाधिकारियों /पर्यटकों को अच्छी सुविधा प्राप्त करें, किसी प्रकार का अभद्र व्यवहार न करें , जिससे कि क्षेत्र एवं प्रदेश की छवि अच्छी रहे।
● नजदीकी पुलिस थाना/ चौकी, पुलिस अधिकारियों के नम्बर एवं सभी इमरजेन्सी नंबरों की लिस्ट रखें।
● होटलों में लगे CCTV कैमरों के बैकअप हेतु एक्सैस क्लाउड रखें, तथा कुछ कैमरे चिप वाले भी लगायें तथा पार्किंग में भी सीसीटीवी कैमरे लगायें।
● प्रत्येक होटल में बाहर से आने वाले पर्यटकों आदि की रजिस्टर में इन्ट्री करें तथा उनका नाम मोबाईल नम्बर, आदि पूर्ण विवरण अंकित कर स्पष्ट आई प्राप्त करें।
● होटल में निवास करने वाले व्यक्तियों की आईडी का भली-भांति मिलान कर तस्दीक कर लें।
● होटल में रह रहे संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखें कि कोई आपराधिक किस्म का व्यक्ति तो नहीं रह रहा है।
● नेशनल गेम्स के दृष्टिगत खिलाड़ियों की सुविधा हेतु Entry/Exit की व्यवस्था,तथा उनकी सुविधा का विशेष ध्यान दें।
● सभी होटल व्यवसायी अपने-अपने होटल के रिशेप्शन पर टैक्सी/टैम्पो आदि परिवहन की रेट लिस्ट लगायें जिससे की बाहर से आने वाले पर्यटक आसानी से आवागमन कर सकें।
● आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने हेतु होटल के मुख्य प्रवेश द्वार पर HD क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएं। गोष्ठी में उपस्थित सभी होटल व्यवसायियों को क्रिसमस एवं नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनायें देते हुए उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग को आवश्यक सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी। Uttarakhand Police