सिंगरौली से ब्रेकिंग !
सिंगरौली घटनाऐ कम होने का नाम नही ले रही है बोलेरो को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा ट्रेलर वरगवां से निगरी जा रहा था और वोलेरो उधर से वापिस आ रही थी प्रत्यक्ष दशियों ने बताया की बोलेरो वाला इतनी तेज गति में था जिसे बचाने के चक्कर में ट्रेलर नीचे उतर गया गनिमत रही की ट्रेलर चालक को खरोंच तक नही आई ! वहीं बोलेरो चालक अपनी बोलेरो को लेकर हुआ रफू चक्कर !
थाना सरई इलाके के महान नदी पुरानी देवसर की घटना है !