ब्रेकिंग न्यूज़ जिला बहराइच के रिसिया कस्बे में रिसिया थाना की पुलिस के साथ प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने रूट मार्च किया,और आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करते नजर आएरिसिया प्रभारी निरीक्षकराजनाथ सिंह अपनी टीम के साथकटलिया चौराहे के साथ रिसिया मोड़ और रिसिया का भी गस्त किया । मंडल ब्यूरो चीफ मोहम्मद इमरान की रिपोर्ट