संवाददाता अनंतं कुमार गुप्ता

👉 डीएम ने किया विकास खंड बलरामपुर में कान्हा गौशाला सेवकरामपुर का निरीक्षण , दिए आवश्यक दिशा निर्देश
👉 कान्हा गौशाला के निरीक्षण के दौरान डीएम ने विभिन्न अभिलेखों का लिया जायजा , गोवंशो को हरा चारा आदि की उपलब्धता , नियमित चिकित्सीय जांच सुनिश्चित किए जाने का दिया निर्देश
👉 गौशाला में साफ सफाई मानकरूप न पाए जाने पर डीएम ने अनुपस्थित सुपरवाइजर के विरुद्ध एफआईआर के दिए निर्देश
दिनांक – 11 फरवरी 2025
गोआश्रय स्थलों में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने को डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा विकासखंड बलरामपुर के ग्राम सेवकरामपुर में नगर पालिका द्वारा संचालित कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन किया एवं भूसा भंडारण कक्ष व केयर टेकर कक्ष आदि को देखा।
केयरटेकर कक्ष के निरीक्षण के दौरान यह पाया गया की केयरटेकर रात्रि में गोशाला में नहीं रहते , जिस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की ।
उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि रोस्टर के अनुसार सभी केयरटेकर उपस्थित रहे यह सुनिश्चित किया जाए।
गोवंश में साफ सफाई की व्यवस्था मानकरूप न पाए जाने पर डीएम ने निरीक्षण से समय अनुपस्थित सुपरवाइजर के विरुद्ध एफआईआर के निर्देश दिया।
उन्होंने भूसा भंडारण के निरीक्षण के दौरान पर्याप्त स्टॉक रखे जाने , गोवंश के लिए हरे चारे की व्यवस्था, गोवंश की नियमित चिकित्सीय जांच, शत प्रतिशत ईयर टैगिंग के दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,जिला पंचायत राज अधिकारी ,खंड विकास अधिकारी बलरामपुर व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।