Thu. Dec 26th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

जिला एम सी बी
रिपोर्टर प्रमोद तिवारी

चिरमिरी की लचर स्वास्थ्य सुविधा से गई युवक की जान- आखिर जिम्मेदार कौन ? – महेश प्रसाद

कब तक सहेगी जनता

इन्होंने स्वास्थ्य सुविधा को लेकर जो वादे किए है क्या पूरा हुआ जनता को जवाब दे ।

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के मनेंद्रगढ़ विधान सभा प्रत्यासी महेश ने कहा चिरमिरी की स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के लिए आखिर जिम्मेदार कौन है ? सत्ताधारियों अब तुम्हे जवाब देना होगा अगर इन सत्ताधारियों ने स्वास्थ्य विभाग को लेकर कार्य किया होता तो अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होती। इन्होंने केवल और केवल खानापूर्ति का कार्य किया है । आलम यह है की, चिरमिरी मनेंद्रगढ़ की दशा दयनीय है पूरे जिले में डॉक्टरों की कमी है। इन्होंने पांच वर्षो में क्या कार्य किया है जनता को जवाब दे । जनता तुमसे पूछ रही है आप ने किया क्या है जो मेडिकल सुविधा के लिए हमे अपने जिले से बाहर जाना पड़ रहा है । हाल ही में ही हल्दीबाड़ी स्टेशन दफाई के एक एसईसीएल कर्मचारी की सीढ़ी से फिसलने के कारण एसईसीएल हॉस्पिटल ले जाया गया हॉस्पिटल से रिफर के दौरान डॉक्टर के लापरवाही से युवक की रास्ते में ही मौत हो गई । उन्होंने कहा आजादी के 76 वर्ष गुज़र गए लेकिन आज तक अच्छी स्वास्थ्य सुविधा से वंचित है सरकार आए पांच वर्ष पूरा होने को है मगर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर एम सी बी की जनता को छला गया काश जिले की स्वास्थ्य सुविधा अच्छी होती तो उस युवक का जान बच सकती थी। इन्होंने केवल इन पांच वर्षो में अपना काम साधा है जब की वर्तमान विधायक डॉक्टर है कम से कम अपने क्षेत्र में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाए होते केवल भूमि पूजन से जनता का भला नहीं होगा । मूल भूत सुविधाओ में स्वास्थ्य को सबसे ऊपर रखना चाहिए स्वास्थ्य को सबसे उपर रखना अति आवश्यक है । क्योंकि जीवन से बढ़कर मनुष्य के पास कुछ भी नहीं जिसका मूल्य चुकाया नही जा सकता। रोड सड़क तो कभी भी बन जायेंगे मगर एक परिवार से किसी के छीन जाने पर उसे दोबारा नहीं पाया जा सकता । इसलिए एम सी बी जिले में स्वास्थ्य सुविधाओ का ना होना बहुत ही दुखद विषय है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *