
सरकारी राशन की दुकान निलंबित, दूसरे दुकान से अटैच।
फोटो
कैप्शन
रिसिया , बहराइच मंडल क्राइम ब्यूरो चीफ इमरान पत्रकार की रिपोर्ट
राशन कार्ड धारकों की शिकायत पर वार्ड सभासद सरकारी राशन वितरण कराने पहुंचे,तो कोटेदार प्रतिनिधि ने हाथापाई किया।इसकी शिकायत होने पर पूर्ति निरीक्षक रिसिया नगर जांच कर कोटे की दुकान को निलंबित कर दिया,और मनोज शर्मा की राशन की दुकान से अटैच कर दिया।
रिसिया कस्बे के नानक पूरा में मीना देवी की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है।इस दुकान से राशन कार्ड धारकों को पूरा सरकारी गल्ला नही मिल रहा था, जिसकी शिकायत राशन कार्ड धारक अपने क्षेत्र के सभासद से कर रहे थे, सुबह जब वार्ड सभासद राकेश निगम उस दुकान पर राशन वितरण कराने पहुंचे,तो कोटेदार प्रतिनिधि ने हाथापाई कर दिया,जिसकी शिकायत उप जिला धिकारी से की गई,उनके निर्देश पर अमन कुमार पूर्ति निरीक्षक ने जांच किया,और घटतौली पाए जाने पर दुकान निलंबित कर मनोज शर्मा की दुकान से अटैच कर दिया है। मंडल क्राइम ब्यूरो चीफ इमरान पत्रकार की रिपोर्ट मैं मोहम्मद इमरान मोहम्मद नगर का रहने वाला मुझे भी इसने ₹3000 लिए और करीब 6 महीने का राशन नहीं दिया और मुझे डेली बहाना करके डाल देता था