

पी डी ए जनचर्चा कार्यक्रम कृष्ण कुमार गिहार के नेतृत्व में किया गया
दिनांक 22-03-2025 को ग्रामसभा गोंदीपुर एवं ग्राम रेहार मे आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के द्वारा किए गए कार्यों को बताया गया और पी डी ए परिवार के लोगों को समाजवादी विचारधारा से जोड़ने का कार्य किया और यह संकल्प लिया कि 2027 में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की मजबूत सरकार बनानी है ।
पी डी ए जनचर्चा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष आदरणीय परशुराम वर्मा जी के द्वारा संचालित किया गया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे आदरणीय चेतराम कोरी जी,भाईलाल जी,बाबू लोहारजी,रामदत कोरी जी,साकेत बिहारी जी,राजेन्द्र कोरी जी,घिराऊ कोरी जी,बाबू कुरील जी,सोनू,विजय कोरी जी,पंकज तिवारी जी भूपति कुरील जी ,सहजराम जी,सियालाल जी,बबलू मिश्रा भाई,राकेश जी,सचिन आदि कार्यकर्ता गढ़ मौजूद रहे।
कृष्ण कुमार गिहार
विधानसभा 294 बलरामपुर सदर
राष्ट्रीय सचिव यु सभा समाजवादी पार्टी