
लोकेशन फूलपुर
संवादाता पूजा यादव की खास रिपोर्ट
तहसील बार यशोशियन फूलपुर प्रयागराज के 2025व 2026 चुनाव के नवनिर्वाचित के कार्य करणी पदाधिकारी गण अध्यक्ष धर्मराज यादव मुख्य अतिथि अनुराग पाण्डेय विशिष्ट अतिथि मान सिंह यादव विशिष्ट अतिथि विजमा यादव विधायक उपाध्यक्ष हृदय सिंह कमल कुमार सिंह राघा रमण सिंह मो सरिब महेश सोनकर आदि लोग मौजूद रहे और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए लोगे को अध्यक्ष जी सभी अधिवक्ता गण को रहे दिल से धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगा कि मेरे साथ कदम से कदम मिला कर चले। अध्यक्ष धर्मराज यादव जी ने शपथ ग्रहण समारोह में कहा कि मैं अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुआ हूं मै ईश्वर को साक्षी मानकर शपथ लेता हूं कि पूर्व ईमानदारी से सत्य निष्ठा से पद पर रहते हुए कार्य करूंगा सभी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए और शपथ ग्रहण किए
अध्यक्ष धर्मराज यादव जी वाईट