
Breaking news_अफवाह फैलाने वालो पर होगी कार्यवाही।_*
*पुलिस की चप्पे चप्पे पर है नजर खास रिपोर्ट मंडल क्राइम ब्यूरो चीफ इमरान पत्रकार
थाना रिसिया क्षेत्र अति संवेदन शील होने के नाते पुलिस प्रशासन की रडार पर होने से पुलिस कोई कोर कसर नहीं रखना चाह रही है पुलिस बार बार रुट मार्च कर सबको सचेत कर रही है। पुलिस किसी भी तरह की हरकत बर्दास्त नहीं की जाएगी अराजक तत्व और उपद्रवी बक्से नहीं जाएंगे रिसिया पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह की अगुवाई में अलिया बुल बुल, नरसिंह डीहा, कटिलिया चौराहा होते हुए रिसिया नथुनिया चौराहा होते हुए कस्बे में रुट मार्च किया । रिसिया नगर के सभी वार्डों का रुट मार्च के साथ साथ भ्रमण भी किया प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार से अफवाह न फ़ैलने पाएं सुरक्षा का अहसास दिलाया रूट मार्च में कस्बा चौकी प्रभारी बिहारी सिंह यादव, हे0 का0 प्रभाकर राज सिंह, हे0 का0 सर्वजीत यादव, सुभम, देवेन्द्र कुमार, राहुल, अजय, जितेंद्र कुमार राज, सहित पुलिस फोर्स शामिल रहीं