जनपद रायबरेली दिनांक 07.09.2023
बैंक मे चोरी का प्रयास करने वाले 02 शातिर चोर अवैध शस्त्र-कारतूस के साथ गिरफ्तार- अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 07 सितम्बर 2023 को थाना नसीराबाद पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-302/2023 धारा-457/380/511 भादवि से सम्बंधित/वांछित अभियुक्तगण 1. मनोज कुमार सरोज पुत्र विनोद कुमार सरोज निवासी ग्राम वीकापुर थाना डीह जनपद रायबरेली 2.अरविन्द कुमार सरोज पुत्र विनोद कुमार सरोज निवासी ग्राम वीकापुर थाना डीह जनपद रायबरेली को 01 अदद तमन्चा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर (अभियुक्त मनोज के कब्जे से) तथा 01 अदद सब्बल (घटना में प्रयुक्त-अभियुक्द अरबिन्द के कब्जे से) के साथ थाना क्षेत्र के रहीमगंज मैन रोड़ से करीब 100 मीटर की दूरी पर डिहवां की तरफ जाने वाले मार्ग से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नसीराबाद पर मु0अ0सं0-305/2023 धारा-3/25 शस्त्र अधि0 (बनाम मनोज उपरोक्त) पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों से कडाई से पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि वह दोनों भाई है और दिनांक 03 सितम्बर 2023 को दोनो ने मिलकर थाना नसीराबाद क्षेत्र के छतोह मे स्थित यूको बैंक मे नकबजनी करके चोरी करने का प्रयास किया था परन्तु अलार्म बजने के कारण वहां से भाग गये थे। दोनों अभियुक्तों ने बताया कि आज वह पुनः चोरी करने जा रहे थे तभी नसीराबाद पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों अभियुक्त दिल्ली मे प्राइवेट नौकरी करते है और वहां भी कई चोरियों को अन्जाम दे चुके है।
नाम पता अभियुक्तगणः-
- मनोज कुमार सरोज पुत्र विनोद कुमार सरोज निवासी ग्राम वीकापुर थाना डीह जनपद रायबरेली ।
2.अरविन्द कुमार सरोज पुत्र विनोद कुमार सरोज निवासी ग्राम वीकापुर थाना डीह जनपद रायबरेली ।
अपराधिक इतिहास अभियुक्तगणः-
मु0अ0सं0-302/2023 धारा-457/380/511थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली।
मु0अ0सं0-305/2023 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली।
नोटः-अभियुक्तों के अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।
बरामदगी-
अदद तमन्चा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर (अभियुक्त मनोज के कब्जे से)
01 अदद सब्बल घटना मे प्रयुक्त ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- - प्रभारी निरीक्षक श्री रामलखन पटेल थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली।
- उ0नि0 श्री रामसुयस वर्मा थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली।
- उ0नि0 श्री शीतला प्रसाद थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली।
- मुख्य आरक्षी श्री राजेश मिश्रा थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली।
- आरक्षी श्री अरविन्द कुमार थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली।
मीडिया सेल रायबरेली