श्योपुर ब्रेकिंग
चीतों को पानी पिलाने वाले युवक को डीएफओ ने नौकरी से निकाला
चीतो को पानी पिलाते हुए वीडियो सामने आने पर डीएफओ ने की कार्यवाही चीतों को पानी पिलाने वाले युवक को डीएफओ ने नौकरी से निकाला..रेंज की प्राइवेट गाड़ी चलाता था सत्यनारायण गुर्जर,, डीएफओ ने नौकरी से हटाया युवक को,वीडियो रेंज के नाकेदार ने बनाकर किया था वायरल..!!
