

मा० विधायक गौरा, डीएम तथा सीडीओ ने विद्यालय परिसर में विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों व छात्रों द्वारा लगाये गए प्रदर्शनी का किया अवलोकन
रिपोर्टर अहमद रजा खान
गोंडा बुधवार को ऐतिहासिक ग्राम छपिया स्वामिनारायण की जन्मस्थली के रूप में विश्व प्रसिद्ध है। स्वामीनारायण छपिया मंदिर के परिसर में प्राथमिक विद्यालय का माननीय विधायक गौरा प्रभात वर्मा, जिलाधिकारी नेहा शर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने सीता काटकर विद्यालय का उद्घाटन किया। विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यालय परिसर में विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों तथा छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के विज्ञान प्रदर्शनी लगाया। विज्ञान प्रदर्शनी का माननीय विधायक गौरा, जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने अवलोकन किया। यह इतिहास धार्मिक, शैक्षिक और सामाजिक रूप से गौरवशाली रहा। स्वामिनारायण मंदिर परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालय स्वामिनारायण प्राइमरी विद्यालय (प्रथम), छपिया” उद्घाटन किया गया।अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक गौरा प्रभात वर्मा, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी नेहा शर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन उपस्थित रहीं। जिन्होंने अपने करकमलों से इस अत्याधुनिक भवन का उद्घाटन किया।