
Lko Big Breaking
मेरठ के टप्पेबाजों का गैंग राजधानी लखनऊ में हुआ गिरफ्तार!!
भीड़ भाड़ वाली जगहों व चौराहों पर गाड़ी का गेट खटखटाकर टप्पे बाजी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश!!
4 शातिर टप्पेबाजों को गौतमपल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार!!
DCP मध्य आशीष श्रीवास्तव,ADCP मध्य मनीषा सिंह,सहायक पुलिस आयुक्त हजरतगंज के निर्देशन में हुई गिरफ्तारी!!
चारो गिरफ्तार टप्पेबाजो के पास से 23 मोबाइल फोन जिसकी कीमत 9 लाख 50 हजार और घटना में प्रयोग कार भी किया बरामद!!
पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान रविंद्र कुमार,रिजवान,रिज्जू और अजीम के रूप में हुई!!