Thu. Apr 17th, 2025 8:50:00 AM
IndiaShan Times YouTube Channel

दामाद को ही दिल दे बैठी सास, बेटी की शादी से पहले भागी, पति ने खोले राज, बोला – ‘मुझे उसने शादी

अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र में एक महिला बेटी की शादी से 8 दिन पहले होने वाले दामाद के साथ भाग गई. बारात 16 अप्रैल को आनी थी. शादी तय होने के बाद दामाद बार-बार सास से मिलने आया करता था. महिला का पति बेंगलुरु में रहता था. मां की हरकत से परेशान बेटी ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि उसे मां से कोई लेना-देना नहीं है. बेटी ने मां से एक गुजारिश जरूर की है.

अलीगढ़. अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव में बेटी की शादी से 8 दिन पहले एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ फुर्र हो गई. महिला अपने साथ ढाई लाख रुपये कैश और गहने भी घर से ले गई. किसी को भी दोनों के प्रेम-प्रसंग भनक तक नहीं लगी. जानकारी के मुताबिक, दूल्हे ने अपनी सास को मोबाइल गिफ्ट किया था, यहीं से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की शुरुआत हुई. दोनों चोरी-छिपे बातें करने लगे. पति जितेंद्र कुमार की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. दोनों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. इधर, महिला की बेटी का रो-रो कर बुरा हाल है.

दरअसल, युवती की शादी दादों थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से तय हुई थी. बारात 16 अप्रैल को आनी थी लेकिन उससे पहले सास होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई. लड़की के परिवारजनों ने बताया कि दामाद का घर आना-जाना था. वह होने वाली सास के साथ घंटों अकेले रहता था और बातें करता था लेकिन किसी ने शक नहीं किया. दामाद ने कुछ दिन पहले सास को एक मोबाइल भी गिफ्ट किया था. इसके बाद दोनों की फोन पर खूब बातें होने लगीं. महिला रविवार 6 अप्रैल को घर से कैश-गहने लेकर फरार हो गई

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *