
अत्यंत दुखद
जानकी नगर गोंडा निवासी अंशिका सिंह जो कि इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ से बीएससी बायोटेक की छात्रा थी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,,, अंशिका कॉलेज के पास ही गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी और गुरुवार को जब मां के बार बार कॉल करने पर अंशिका का फोन नहीं उठा तब वॉर्डन के द्वारा चेक करने पर अंशिका अपने कमरे में मृत पाई गई।अंशिका ने अपने सुसाइड नोट में इसके लिए खुद को जिम्मेदार माना है , अंशिका के पिता प्रमोद सिंह पीडब्लूडी में कैशियर है और बलरामपुर में तैनात हैं।