Fri. Sep 20th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

साइबर सेल रायबरेली द्वारा ऑनलाइन ठगी के शिकार 7 व्यक्तियों के कुल-73,800/- रुपये खाते में वापस कराये गये- शिकायतकर्ता अमित कुमार निवासी ग्राम कलम्दर खेडा मजरे रामगांव थाना शिवगढ़ रायबरेली 34,000/- रुपये, 2-संदीप दीक्षित निवासी प्रगतिपुरम थाना कोतवाली नगर 5500/-रुपये, 3-बृजेश कुमार कस्बा व थाना शिवगढ़ रायबरेली 3000/-रुपये, 4-संदीप निवासी 46 बीएन थाना डलमऊ रायबरेली 9400/-रुपये, 5-शादाव अहमद निवासी कस्बा व थाना सलोन राबरेली 18000/-रुपये, 6-विवेक कुमार निवासी कस्बा व थाना डलमऊ रायबरेली 2000/-रुपये तथा 7-ज्योती तिवारी निवासी लालगंज 1900/- द्वारा जनता दर्शन में पुलिस अधीक्षक रायबरेली के समक्ष प्रस्तुत होकर प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके खाते से उपरोक्त अंकित रुपये निकाल लिये गये है। पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा प्राप्त प्रार्थना-पत्र के आधार पर साइबर सेल रायबरेली को तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी क्रम में प्रभारी साइबर सेल श्री आशीष कुमार के नेतृत्व में साइबर सेल टीम द्वारा सम्बंधित बैंक से सम्पर्क करके तत्परतापूर्वक आवश्यक कार्यवाही करते हुये उपरोक्त शिकायतकर्ताओं के खाते में कुल- 73,800/- रुपये वापस कराये गये है।
बरामद करने वाली पुलिस टीम-

  1. उप-निरीक्षक श्री आशीष कुमार प्रभारी साइबर सेल रायबरेली।
  2. महिला आरक्षी रश्मि सिंह साइबर सेल रायबरेली।
  3. महिला आरक्षी पूजा यादव साइबर सेल रायबरेली।
  4. आरक्षी श्री अभिषेक साइबर सेल रायबरेली।
  5. आरक्षी श्री कुलवीर साइबर सेल रायबरेली।
  6. आरक्षी श्री रामजग यादव साइबर सेल रायबरेली।

रायबरेली पुलिस द्वारा आम जनमानस से अपील की जाती है कि अपने खाते से सम्बंधित या अन्य ओ.टी.पी./पासवर्ड आदि व्यक्तिगत/गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें तथा लुभावने ऑफर आदि को बिना जाँचे परखे किसी लिंक या अप्लीकेशन पर भुगतान न करें, यह ऑनलाइन धोखाधड़ी तरीका हो सकता है। आप स्वयं जागरुक रहे तथा अपने आस-पास के अधिक से अधिक लोगों में यह जानकारी साझा करें जिससे किसी भी व्यक्ति के साथ धोखाधडी न हो सके।

मीडिया सेल रायबरेली
“”””””””””””””””””””””””””””””””””

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *