जेल निरीक्षण के उपरांत आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर
रायबरेली, 11 जुलाई 2023 । उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली श्री तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध बंदी के देख-रेख, खान पान, रहन-सहन तथा लीगल ऐड क्लीनिक एवं बन्दियों के हितों से संबंधित मामलों के संबंध में अपर जिला जज/सचिव उमाशंकर कहार द्वारा साप्ताहिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर जिला जज/सचिव ने प्रभारी जेल अधीक्षक सत्यप्रकाश से जेल के अंदर कैदियों की स्थिति व रखरखाव के बाबत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण में कुल 1277 बन्दी निरुद्ध बताये गये। सचिव ने प्रभारी जेल अधीक्षक को तेज गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर जेल में विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया। अपर जिला जज/सचिव ने बंदियों से बात कर उनकी परेशानियों, विधिक समस्याओं एवं जेल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। सचिव ने बंदियों को बताया कि जेल में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वह जरिये जेल प्रशासन एवं जेल में स्थापित लीगल ऐड क्लीनिक के माध्यम से विधिक मदद ले सकते है। शिविर में चीफ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल राजकुमार सिंह, डिप्टी जेलर कुंवर वीरेन्द्र विक्रम सिंह, इन्दमणि शुक्ला व पराविधिक स्वयं सेवक मनोज कुमार प्रजापति व बृजपाल उपस्थित रहे।