
रिसिया आसाम रोड स्थित हुसैन पुर मार्ग पर मोटर साइकिल में पीछे से एक अज्ञात ट्रक ने मोटर साइकिल में जोरदार ठोकर मारकर ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गयाथा लेकिन पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया चालक फरार हो गया मोटर साइकिल सवार दोनों युवक को गंभीर चोटे आई आसपास के लोगों ने रिसिया सी एच सी में लाकर भर्ती कराया गया था लेकिन दोनों युवकों रुद्र गुप्ता पुत्र अरविंद निवासी रीसिया बाजार सूरज लाट पुत्र मामलाट निवासी रीसिया बाजार जिनकी हालत चिंता जनक होने के कारण रिसिया से मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया था रुद्र गुप्ता 22वर्ष पुत्र अरविंद गुप्ता निवासी शास्त्री नगर रसिया की मेडिकल कॉलेज में उपचार दौरान मृत्यु हो जाने का समाचार मिला है दूसरे घायल सूरज लाट पुत्र मामलाट निवासी आजाद नगर रिसिया का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा था जिसे लखनऊ मेडिकल कालेज के लिए सूरज लाट को रिफर कर दिया गया है मंडल क्राइम ब्यूरो चीफ इमरान पत्रकार की रिपोर्ट