
प्रेस नोट
थाना मगोर्रा पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय गोवर्धन के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक मगोर्रा के कुशल नेतृत्व में थाना मगोर्रा पुलिस टीम द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग में वांछित अभियुक्त जगन सिंह पुत्र हन्डू निवासी ग्राम नगला देवा, सौंसा थाना मगोर्रा जनपद मथुरा को आज दिनांक 25.04.2025 समय 03.45 बजे थाना हाजा क्षेत्रान्तर्गत भुन्डान पुलिया से मथुरा की तरफ करीब 10 कदम की दूरी से गिरफ्तार किया गया । उल्लेखनीय है कि दिनांक 08.04.2025 को अभियुक्त जगन सिंह के द्वारा अपने परिजनों के साथ मिलकर गाँव के ही सोरन पुत्र जीवन सिंह व उसके परिवारवालों पर जान से मारने की नीयत से घर में घुसकर लाठी डण्डा, फरसा, सरिया से हमला करते हुए घायल कर दिया था । उक्त सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 110/2025 धारा 190,191(2),191(3),109,351(3),115(2) पंजीकृत किया गया था । मामले की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्तगण की तलाश व सुरागरसी पतारसी की जा रही थी और इसी क्रम में आज वांछित अभियुक्त जगन सिंह को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त का नाम व पताः-
- जगन सिंह पुत्र हन्डू निवासी ग्राम नगला देवा, सौंसा थाना मगोर्रा जनपद मथुरा उम्र करीब 55 वर्ष ।
आपराधिक इतिहासः
अभियुक्त जगन सिंह उपरोक्तः
- मु0अ0सं0 110/25 धारा 191(2)/191(3)/190/109/351(3)/115(2)/352/117(1)/333 बीएनएस थाना मगोर्रा मथुरा ।
- मु0अ0सं0283/2024 धारा 115(2),324(4),351(2),352 बीएनएस थाना मगोर्रा मथुरा ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- उ0नि0 श्री मुनेन्द्र पाल सिंह थाना मगोर्रा मथुरा ।
- हे0का0 109 रघुवीर सिंह थाना मगोर्रा मथुरा ।