
पहलगाम में आतंकी संगठनों द्वारा किए आतंकी हमले में जो बेकसूर लोगों की जान गई उनको भाव भीनी श्रद्धांजलि देने 💐🕯️🕯️🕯️🕯️🙏🌹 केंडिल मार्च के द्वारा आतंक बाद का विरोध करते हुए बढ़नी सिद्धार्थ नगर के सभी सम्मानित बेसिक टीचर्स एवं माध्यमिक शिक्षक साथियों द्वारा आज दिनांक 25/04/2025को बढ़नी रेलवे क्रॉसिंग से बलरामपुर तिराहा तक केंडिल मार्च, मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई जिसमें बढ़नी नगर पंचायत चेयर मेन सुनील अग्रहरि जी वरिष्ठ शिक्षक श्री महेंद्र गुप्ता जी, शिवबालक जी, हरिकेश जी संदीप जी, सुनील कुमार जी, दिनेश कुमार जी, नीरज जी, सुरेंद्र, रामप्रीत जी, उमेश जी, मणि जी, जावेद आलम जी, दिलीप जी विकास जी, मुकेश जी महेंद्र मिश्रा जी, मनोज गुप्ता , विजय सर प्रिंसिपल गांधी इत्यादि लोग उपस्थित रहे