
बलरामपुर में संचारी रोगों से बचाव का अभियानः मलेरिया, डेंगू समेत कई बीमारियों की रोकथाम के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक
बलरामपुर के घुघुलपुर गांव में 28 अप्रैल 2025 को संचारी रोग नियंत्रण अभियान 2025 के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को मच्छर और मक्खी से फैलने वाले रोगों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों को मलेरिया और डेंगू से बचाव के उपाय बताए। साथ ही चूहे और छछूदर से होने वाले स्क्रब टायफस और लैप्टोस्पाइरोसिस जैसी बीमारियों के बारे में भी जागरूक किया।
कार्यक्रम में टीएसी सुनील कुमार, सीएचओ सुल्तान प्रवीण और आशा कार्यकर्ता गीता वर्मा ने विशेष रूप से भाग लिया। ग्राम प्रधान और बड़ी संख्या में ग्रामवासी भी इस जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद रहे।