
उत्तर प्रदेश न्युज बदांयू,
ये है उत्तर प्रदेश पुलिस की असली तस्वीर, खाकी वर्दी की करतूत की कारनामे आई आंखों के सामने
ये है उत्तर प्रदेश पुलिस की असली तस्वीर
बदायूं में एक सिपाही की अचानक तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गई, लेकिन हाल देखिए—पुलिस अधिकारी शव को स्ट्रेचर पर ही श्रद्धांजलि दे रहे हैं ।
इस सिस्टम की हालत इतनी बदतर है कि मृतक सिपाही के लिए तख्त या बेंच तक का इंतजाम नहीं हो सका और
ऊपर से दावा किया जाता है कि यूपी पुलिस सभी सुविधाओं से लैस है, उत्तर प्रदेश की खांकी वर्दी सभी सुविधाओं से लेस होते हुए भी अपने मन मर्जी की काम करने से बाज नहीं आ रही है
सच तो यह है कि पुलिसकर्मी अपनी मन मर्जी करने की वजह से अपने ही विभाग में सबसे ज्यादा उपेक्षित और बेबस है और सरकार को भी बदनाम करने से नहीं नहीं चूक रही है
शर्म आती है ऐसे संवेदनहीन सिस्टम पर और उन अधिकारियों पर जो सिर्फ दिखावे की बातें करते हैं और अपने स्टार एवं खाकी वर्दी पर नाज करते हैं, और खाकी वर्दी वा स्टार का दुरुपयोग करके लोगों पर धाक जमाते हैं ,
स्टेट हेड उत्तर प्रदेश लखनऊ राजेन्द्र प्रताप देव गिरी की खास रिपोर्ट ,