
ब्रेकिंग न्यूज़ आज रिसिया कस्बे मछली मंडी के पास रिसिया में बाइक वाहन चेकिंग के दौरान 50 बाइक चेकिंग के देवरान 19 बाइक की चालान किया गया जिसमें मौजूद रिसिया चौकी इंचार्ज बिहारी यादव अपने टीम के साथ मौजूद रहे लोगों को बताया कि हेलमेट लगाकर चले और कागज ड्राइविंग लाइसेंस कंप्लीट रखें हेलमेट लगाकर चले ताकि कोई दुर्घटना होने से बचे आप मंडल क्राइम ब्यूरो चीफ मोहम्मद इमरान की रिपोर्ट