थाना रेहरा बाजार
दिनांक 16.05.2025
मामला संख्या 5539/23 धारा 379/411 ipc से संबंधित 03 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
—————————————- *पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* व *क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेन्द्र सिंह* के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार श्री दुर्गेश सिंह के नेतृत्व मेः-
आज दिनांक 16.05.2025 को थाना रेहराबाजार बलरामपुर द्वारा 03 नफर वारंटी अभियुक्त संबंधित मामला संख्या 5539/23 धारा 379/411 ipc बनाम 1. इरफान पुत्र हयाबुल्ला 2. सावन पुत्र मजीद खान 3. मुख्तार पुत्र मजीद निवासीगढ़ ग्राम पड़ी भुवारी थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर0 को गिरफ्तार किया गया । थाना स्थानीय पर आवश्यक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार कर्ता टीम
1.उoनिo आशीष सिंह
- हेड कांस्टेबल नवीन कुमार पांडे
- हेड कांस्टेबल राकेश यादव
