

दिनांक-16.05.25
थाना ललिया पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उ0) श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया डा0 श्री जीतेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष ललिया सत्येन्द्र कुमार वर्मा के कुशल नेतृत्व में-
थाना महराजगंज तराई में पंजीकृत मु0अ0सं0-23/2025 धारा-3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट से सम्बंधित वांछित अभियुक्त ननके उर्फ लाला उर्फ रामकुमार पुत्र छोटे लाल निवासी खटिकनपुरवा इन्सपेक्टरपुरवा दिनामगढ़ थाना इकौना जनपद श्रावस्ती को कोडरी तिराहे के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायलय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
ननके उर्फ लाला उर्फ रामकुमार पुत्र छोटे लाल निवासी खटिकनपुरवा इन्सपेक्टरपुरवा दिनामगढ़ थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
गिफ्तार कर्ता टीम-
1.थानाध्यक्ष सत्येन्द्र वर्मा
2.उ0नि0 अशोक कुमार राय
3.हे0का0 महीप शुक्ला
4.का0 योगेश कुमार
5.का0 कपिल यादव

