
पं. बृज भूषण पुंज बने पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के आजीवन ट्रस्टी मेंबर
—दिल्ली के वरिष्ठ समाजसेवी हैं पं. बृज भूषण पुंज।
परमशक्ति धाम, अयोध्या विकास क्षेत्र। पीडब्ल्यूएस शिक्षालय, परमशक्ति धाम, गोरसरा शुक्ल (बस्ती), अयोध्या विकास क्षेत्र में समाज के निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु दिल्ली के वरिष्ठ समाजसेवी पं. बृज भूषण पुंज जी द्वारा अपने माता-पिता व परिवार के तरफ से एक विशेष कक्ष का निर्माण कराकर दान किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि प. बृज भूषण पुंज जी पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के आजीवन ट्रस्टी मेंबर व वरिष्ठ सहयोगी हैं।

