


मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत जनपद में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में महिला सशक्तिकरण हेतु विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा है। महिला पुलिसकर्मियों ने ग्राम, कस्बों, स्कूलों, कॉलेजों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों, वूमेन पावर लाइन-1090, यूपी-112, साइबर क्राइम हेल्पलाइन-1930, सीएम हेल्पलाइन-1076, महिला हेल्पलाइन-181 आदि के बारे में जागरूक किया। साथ ही, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना जैसी योजनाओं की जानकारी पंपलेट्स के माध्यम से दी गई जिससे नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा मिले।