
‘अमेरिका के रास्ट्रपति ट्रम्प का कहना हैं यदि टैरिफ पर सुनवाई होगी तो अमेरिका मे आ सकती है 1929 जैसी महामंदी’, अदालत के फैसले से पहले ट्रंप ने दी चेतावनी*
अन्य देशो के साथ व्यापार को लेकर मनमानी कर रहे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भयभीत होकर चेतावनी दी है कि अगर अदालत टैरिफ के खिलाफ फैसला सुनाती है तो अमेरिका में 1929 जैसी महामंदी आ सकती है।

