डीएम के निर्देश पर नगर पालिका व नगर पंचायतों में लगे अवैध होल्डिंग हटाई गई
अहमद रजा खान
जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल
इंडिया शान टीवी
गोंडा बुधवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार नगर पालिका एवं नगर पंचायतो में अवैध तरीके से चौराहों पर सड़कों के किनारे मार्केट में व अन्य सभी स्थानों पर लगी होल्डिंग / बैनर को अभियान चलाकर हटाया गया।
नगर पालिका गोंडा में गुरु नानक चौराहा से लेकर बड़गांव ओवर ब्रिज, मनकापुर बस स्टैंड तक, नगर पालिका नवाबगंज में कोल्ड स्टोरेज चौराहा कटी तिराहा एवं अन्य स्थान, नगर पंचायत मनकापुर में स्टेशन रोड उतरौला रोड तथा अन्य चौराहा पर, नगर पंचायत धानेपुर में सभी चौराहों व सभी स्थानों पर लगी अवैध होल्डिंग एवं बैनर को हटाया गया।