
मुख्य सचिव का बंगला खाली
उत्तर प्रदेश के चीफ़ सेक्टरी का सरकारी बंगला ख़ाली हो गया है
मुख्य सचिव के सरकारी आवास में रह रहे सेवानिवृत्त पूर्व चीफ सेकेट्री IAS मनोज़ कुमार सिंह ने ख़ाली कर दिया है।
IAS मनोज़ कुमार सिंह दिल्ली चले गये है उनका सारा सामान पैक हो कर दिल्ली चला गया है।
अब इस बंगले में मौजूदा मुख्य सचिव IAS शशि प्रकाश गोयल दिल्ली से स्वस्थ्य होकर लौटने के बाद सरकारी मुख्य सचिव के बंगले शिफ़्ट होंगे।

