जगदीश तिवारी की रिपोर्ट
खबर रायबरेली से शासन के मंशा अनुरूप आने वाली गर्मी के मौसम में आम जनमानस के हित को देखते हुए विद्युत आपूर्ति में किसी भी प्रकार से जनता को दिक्कतो का सामना न करना पड़े। जिसे देखते हुए अधिषाशी अभियंता विद्युत वितरण उपखण्ड सलोन मनोज ने बताया कि
आरडी एस एस द्वारा प्रत्येक गांवो में जो नंगे तार व टूटे-फूटे कंडक्टर थे उनको बदलकर एबीसी कंडक्टर से चेंज किया जा रहा है आवश्यक नए पोल भी लगाए जा रहे हैं जिससे लाइन हानिया कम होगी और विद्युत राजस्व की चोरी पर लगाम लगेगा और अग्रिम ग्रीष्मकालीन सत्र को देखते हुए शासन द्वारा निर्धारित शोड्यूल के अनुसार निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु सभी लाइनों के नजदीक आने वाले पेड़ों की डालों को छंटनी कराया जा रहा है व उपकेंन्द्रो का भी सौ परसेन्ट अनुरक्षण भी कराया जा रहा है जिससे जनता को निर्वाध आपूर्ति किया जा सके।
बाइट – मनोज कुमार अधिषाशी अभियंता विद्युत वितरण उपखण्ड सलोन