Fri. Dec 27th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

पक्षी बचाओ अभियान के तहत जजी ‌परिसर में लकड़ी का घोंसला टांगा गया

इंडिया शान टाइम्स ब्यूरो चीफ बांदा प्रभंजन कुमार

बांदा पुलिस न्यायालय परिसर के सुरक्षा प्रभारी विजय कुमार कुशवाहा एवं उनके अधीनस्थ सुरक्षा प्रहरी साथियों ने पक्षी बचाओ अभियान के तहत जजी परिसर के पेड़ पर लकड़ी के घोंसले में दाना तथा मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर बांधा। इस आयोजन में न्यालय के सरकारी एटवोकेट विजय बहादुर सिंह तथा अभियान संयोजक शोभाराम कश्यप बांदा भी सहभागी रहे। इस दौरान जानकारी मिली कि पक्षियों को गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जैसे गरम हवाओ से और गर्मी के कारण प्यास से काफी सारे पक्षी मर जाते हैं जिससे हमको इन पक्षियों हेतु व्यवस्था करना चाहिए क्युकी ये सब पर्यावरण और हम सब पर आश्रित हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *