हाई कोर्ट इलाहाबाद के अधिवक्ता सुरेंद्र मक्कड़ बने राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रयागराज जिला लीगल एडवाइजर
— प्रयागराज में संगठन विस्तार।
प्रयागराज। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो ने हाई कोर्ट इलाहाबाद के समाजसेवी अधिवक्ता सुरेंद्र मक्कड़ को संगठन के प्रयागराज का जिला लीगल एडवाइजर बनाया है।
उपरोक्त की जानकारी देते हुए संगठन की राष्ट्रीय कोषाध्यक्षा श्रीमती मनीषा पाण्डेय ने बताया कि सुरेंद्र मक्कड़ लंबे समय से संगठन से जुड़े हुए हैं तथा संगठन एवं पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण में सुरेंद्र मक्कड़ का सराहनीय समर्पण व योगदान है।
अहमद रजा खान जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल इंडिया शान टाइम्स न्यूज