एंटी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा बांदा रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड परिसर में चलाया सघन जागरुकता अभियान
बांदा
पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में बुधवार 20 मार्च को थाना एएचटीयू, एसजेपीयू, थाना जीआरपी, आरपीएफ एवं जन साहस संस्था की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन बांदा परिसर में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान/एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के सम्बन्ध में रेलवे स्टेशन बाँदा/ट्रैन में मौजूद यात्रियों तथा बच्चों को गुटका, बीड़ी, सिगरेट, गांजा, शराब इत्यादि नशे से दूर रहने की सलाह दी। तथा स्टेशन परिसर में मौजूद दुकानों की चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान दुकान में कोई भी नशीला पदार्थ (गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, गांजा आदि) नहीं मिला तथा दुकानदारों को हिदायत दी गई कि भविष्य में कोई भी नशीली सामग्री ना बेची जाये। अभियान के दौरान रेलवे परिसर में मौजूद यात्रियों एवं ट्रेनों में मौजूद यात्रियों को बच्चा चोरी, जहर खुरानी एवं मानव तस्करी के संबंध में भी जागरूक किया गया| बच्चों के साथ सफर कर रहे यात्रियों को बच्चों पर ध्यान देने तथा सतर्क रहने की सलाह दी तथा स्टेशन परिसर में घूम रहे बच्चों के परिजनों को बच्चों के साथ रहने की सलाह दी गयी। तथा रेलवे स्टेशन पर सरकारी हेल्पलाइन से संबंधित पंपलेट भी चस्पा किये गये। बस स्टैंड बांदा में बच्चा चोरी एवं जहर खुरानी आदि घटनाओं से सतर्क रहने के लिए यात्रीगण को सलाह दी गयी ।