बच्चों को पिचकारी, मास्क, गुलाल और मिष्ठान देकर बांटी खुशियां
बांदा में ड्रीम्स ऑफ लाइफ फाउंडेशन के द्वारा शुक्रवार को (नवजीवन शिक्षा संस्कार केंद्र) के तत्वाधान में बच्चों के साथ मनाया गया होली मिलन समारोह। जिसमें मुख्य अतिथि कामिनी सिंह जेनडर्स स्पेशलिस्ट जिला प्रोबेशन विभाग ने बच्चों को मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में महिला हेल्पलाइन नंबर, चाइल्ड केयर नंबर ,112,1019, बालिका समृद्धि योजना आदि एवं जिन बच्चों के मां-बाप नहीं है जिनके मां नहीं है या जिनके बाप नहीं है। उनको विभाग के द्वारा शासन के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई और सभी बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनील सक्सेना(समाजसेवी) के द्वारा बच्चों को होली की शुभकामनाएं दी गई एवं बच्चों को केमिकल युक्त रंगों से होली ना खेलने की सलाह दी गई। जहां भी किसी भी वस्तु की आवश्यकता हो उसके लिए तुरंत अवगत कराने के लिए कहा गया जिसकी पूर्ति समय से की जा सके। कार्यक्रम में अथितियों के द्वारा सभी बच्चों को गुलाल, मास्क, पिचकारी, और लड्डुओं का वितरण किया गया सभी बच्चे सामान प्रकार के बहुत खुश हुए और होली का इंजॉय करने को कहा। कार्यक्रम की संस्थापिका एवं अध्यक्ष मन्तशा ने सभी बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया और अपना योगदान देने की बात कही। वहीं ड्रीम्स का लाइफ के कोषाध्यक्ष के सलमान खान , मन्तशा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में आकाश सोनी, परीक्षित सिंह, सौरभ सिंह ,डॉo अभिषेक द्विवेदी, राहुल निगम दयाशंकर पांडे, लक्ष्मी, अक्ष्मी, जमीर आदि उपस्थित रहे।