बुंदेलखंड राज्य निर्माण संघर्ष समिति के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
बांदा जनपद में शनिवार को बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण संघर्ष समिति बादां के संयोजक रमेश चन्द्र दुबे अधिवक्ता रि० अपर मुख्य अधिकारी के तत्वावधान में बांदा कचेहरी प्रागंण में होली मिलन समारोह संपन्न हुआ। जिसमें आल्हा गायन और गीत शायरी के माध्यम से बुन्देली संस्कृति का अनुपालन करते हुए बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण करने संकल्प के साथ बुन्देली संस्कृति को संरक्षित करने का कार्य किया जायेगा। समारोह में समिति के बबेरू के तहसील अध्यक्ष इसरार खां निवासी वगेहटा बबेरू को नियुक्त किया गया। सभी आगंतुक को अबीर का तिलक लगाकर ठंडाई वितरण किया गया। समारोह में अल्हा गायन के राजेन्द्र का अभार और अभिनंदन संयोजक रमेश चन्द्र दुबे ने किया। समारोह में बहुत संख्या में अधिवक्ता रि० अधिकारी और कर्मचारी के साथ अधिवक्ता संघ बांदा के पूर्व अध्यक्ष राजेश दुबे, अवधेश गुप्ता खादी वाले, केडी मिश्रा, लल्लू सिंह पटेल अधिवक्ता,रामबिहारी मिश्रा , दिनेश गुप्ता कालका प्रसाद, सोमदत्त तिवारी, अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ, पंकज उपाध्याय, रमाकांत, पाण्डेय, शिव दयाल पटेल सभी अधिवक्ता के साथ किसान यूनियन के बलराम तिवारी, शिक्षक संघ के शुक्ला बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण संघर्ष समिति बादां के पदाधिकारियों जिला अध्यक्ष धनेश सोनी, तिन्दवारी ब्लाक के अध्यक्ष दिलीप, जिला महामंत्री राकेश सिंह, जितेन्द्र द्विवेदी पैलानी तहसील अध्यक्ष, विनोद कुमार सिंह उदयशंकर रुपौहलिया, ललित विश्वकर्मा महामंत्री अन्य सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।